एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम एक्साभेशन परिसर में 28 अप्रैल को विश्व कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एसडीओसीएम परियोजना पदाधिकारी शैलेश प्रसाद ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सेफ्टी ऑफिसर रवि कुमार ने कोयला कर्मियों को सुरक्षा मानको के पालन के लिए शपथ दिलाई।
यहां पीओ शैलेश प्रसाद ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के आदेश पर प्रस्तावित 28 अप्रैल को वर्ल्ड सेफ्टी और डे हेल्थ दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें काम के दौरान सुरक्षा मनको का सख्ती से पालन करने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के लिए भी सजक रहना चाहिए।
इस अवसर पर एसओ एसएक्स यू के पासवान, मैनेजर उपेंद्र कुमार व आर के गुप्ता, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, इन्जीनियर उज्जवल कुमार के अलावा रवि शंकर ठाकुर, मोहम्मद कलीमुद्दीन, नरेश महतो, सपन मांझी, श्याम सुंदर प्रसाद, रमन श्रीवास्तव, रवि साहनी, सुशील सिंह, नरेश महतो, शंकर प्रसाद, कामदेव मांझी सहित दर्जनो कामगार उपस्थित थे।
103 total views, 1 views today