एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय सेवा योजना तथा आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में 27 जुलाई को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने की।
कॉलेज के जंतु शास्त्र सभागार में आयोजित विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि प्रकृति हम इंसानों के लिए बेहद जरूरी है। प्रकृति है तभी हम हैं।
इस अवसर पर प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि लगातार दुनिया भर में बढ़ रहे प्रदूषण और अन्य कारणों के चलते प्रकृति दूषित हो रहा है। प्रकृति की हिफाजत करने और आमजनों को प्रकृति की अहमियत समझाने के लिए हर वर्ष 28 जुलाई जो वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि 28 जुलाई रविवार होने के कारण 27 जुलाई को कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि विश्व प्रकृति संरक्षण का अर्थ प्रकृति की सुरक्षा करना और दुनिया को प्रकृति संरक्षण की जानकारी देना है।
कार्यक्रम पदाधिकारी एनएसएस डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि यह दिन मनाने का उद्देश्य देशवासियों के बीच प्रकृति और जैव विविधता की सुरक्षा तथा इसके महत्त्व की जानकारी को फैलाना है। उन्होंने कहा कि पौधों व जीव जंतुओ की उन प्रजातियों को बचाना है जो विलुप्ति के कगार पर हैं।
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पोस्टर और स्लोगन बनाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। इनमें अंजली भोक्ता, खुशबु कुमारी, सुमीत सिंह, प्रीति कुमारी, आकाश अग्रवाल, शहजादी शागुफ्ता, राखी कुमारी, ईशा कुमारी, बिंदिया कुमारी, सोनिका कुमारी, सोनू कुमार शर्मा, सुनैना कुमारी, आदि।
ज्योति कुमारी, सरिया प्रवीन, शालिनी चौधरी, रक्षा कुमारी साव, रोजी प्रवीण, महजबी प्रवीण, मोहिनी कुमारी, नीतू कुमारी आदि शामिल थे। भाषण के माध्यम से भी संदेश दिया गया जिनमें अनूप मजूमदार, मिलन कुमार गुप्ता, शहजादी शागुफ्ता, अजीत कुमार आदि ने अपने अपने विचार रखे।
मंच संचालन डॉ प्रभाकर कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ बासुदेव प्रजापति ने किया। मौके पर उपरोक्त के अलावा डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, डॉ व्यास कुमार, प्रो. अमीत कुमार रवि, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, प्रो. सुनीता कुमारी, कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि कुमार यादविंदु, मो. साजिद, दीपक कुमार राय, हरीश नाग, नंदलाल राम, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव, राजेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।
109 total views, 1 views today