एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 28 जुलाई को बोकारो जिला के हद में आदर्श कन्या उच्च विद्यालय कथारा एवं कथारा उच्च विद्यालय में हर्ष-उल्लास के साथ विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस मनाया गया।
उक्त जानकारी देते हुए सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार ने बताया कि विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस प्रतिवर्ष 28 जुलाई को मनाया जाता है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय उत्सव है, जो पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिवस का प्रारंभ 28 जुलाई 1972 में ब्राजीली शहर रिओ दी जेनेरियो में हुआ था, जहां एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया था।
इस वर्ष विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की थीम वन और आजीविका लोगों और पृथ्वी को कायम रखना है। यह आयोजन सभी जीवित जीवों की भलाई को बनाए रखने के लिए पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करता है।
उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने बताया कि यह दिवस प्राकृतिक संसाधनों के महत्व को जागृत करने, पर्यावरणीय समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने और रहिवासियों को साझा कार्य करने के लिए प्रेरित करने का अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को प्राकृतिक संसाधनों के महत्त्व के प्रति जागरूक किया गया। कहा गया कि पर्यावरणीय समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कर उनके समाधान खोजने की आवश्यकता है। सभी को अपने जीवन में संतुलन बनाने की ज़रूरत है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी विद्यालयों में इको क्लब एवं उर्जा संरक्षण पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम करने की योजना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कथारा कोलियरी पीओ बसंत कुमार साहू ने बच्चों में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वृक्ष लगाने, उन्हें अपने आसपास साफ सफाई रखने तथा कम से कम प्रदूषण फैलाने के अलावा आसपास के रहिवासियों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रेरित करने पर बल दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदन कुमार एवं कथारा कोलियरी के उप प्रबंधक खनन अवनिश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
178 total views, 1 views today