एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में के. बी. कॉलेज बेरमो में आईक्यूएसी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सीसीएल कथारा क्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार मे हमारी भूमि हमारा भविष्य विषय पर जागरुकता सह सेमिनार का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज परिसर में दर्जनों फलदार, औषधीय एवं छायादार पौधे यथा चंदन, शीशम, करंज, आवंला, केला, जामुन के पौधा रोपण के साथ किया गया।
प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, सदन राम, एनएसएस के पुरुष एवं महिला स्वयं सेवकों द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि सभी प्राणी पृथ्वी के संसाधनों पर निर्भर है। अतः पृथ्वी की रक्षा हमारी प्रथम कर्तव्य व जिम्मेदारी है। आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि भविष्य बचाने हेतु विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। बेहतर भविष्य के लिए प्रकृति का पोषण जरूरी है। वृक्ष हमें प्राण वायु प्रदान करते हैं।
सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है।
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि पारिस्थितिकी संतुलन के लिए पौधारोपण अनिवार्य कदम है। कहा कि भविष्य में कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा गांव गांव जाकर पर्यावरण से संबंधित जानकारी देकर आम रहिवासियों में जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जायेगा।
पर्यावरण जागरूकता सह सेमिनार में तीन प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिनमें पहला पोस्टर, दूसरा स्लोगन एवं तीसरा भाषण प्रतियोगिता शामिल था।
इस अवसर पर पोस्टर के माध्यम से संदेश देने वाले मिलन कुमार गुप्ता, तनीषा प्रवीण, दानिया फिरदौस, सुमीत कुमार सिंह, मो. दिलबर, प्रज्ञा कुमारी, तस्लीम अख्तर, अंतरा कुमारी, मोहिनी कुमारी, बिंदया कुमारी, कोमल कुमारी, संध्या कुमारी, स्लोगन के माध्यम से संदेश देने वाले तनीषा कुमारी, रोजी प्रवीन, प्रज्ञा कुमारी, आदि।
संजना कुमारी, दानिया फिरदौस, शहजादी शहगूफा, बिंदया कुमारी, महजबी प्रवीण, मोहिनी कुमारी, तनीषा प्रवीण, शालिनी चौधरी, नीतू कुमारी तथा भाषण के माध्यम से संदेश देने वाले तनीषा कुमारी, मिलन कुमार गुप्ता, पुष्पा कुमारी, शहजादी सहगुफा, मोहिनी कुमारी शामिल थे।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम अंतरा कुमारी, द्वितीय दानिया फिरदौस, तृतीय स्थान पर बिंदाया कुमारी एवं संध्या कुमारी रहे। स्लोगन मे बिंदीया कुमारी, शालिनी चौधरी, तनीषा कुमारी रहे तथा भाषण में पुष्पा कुमारी, शहजादी सहगुफा, मिलन कुमार गुप्ता ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त की। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में साजिद, रवि यादविंदु, शिव चन्द्र झा, राजेश्वर सिंह, बालेश्वर यादव, संतोष राम, पुरषोत्तम चौधरी, भगन घासी, संजय आदि कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों, एनएसएस के पुरुष स्वयंसेवकों, छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
152 total views, 1 views today