नोवामुंडी कॉलेज में मनाया गया विश्व पुस्तक दिवस एवं कॉपीराइट दिवस

प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी कॉलेज में 23 अप्रैल को प्राचार्य डॉक्टर मनोजित विश्वास के निर्देशन में विश्व पुस्तक दिवस एवं कॉपीराइट दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज परिसर स्थित डिजिटल स्मार्ट क्लास में किया गया। जिसमें सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ विश्वास ने इस वर्ष की थीम अपने तरह से पढ़ो पर चर्चा करते हुए पुस्तकों के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया।

उन्होंने कहा कि मनुष्य स्वार्थी हो सकता है। इंसान धोखा दे सकते हैं। अपने पराए हो सकते हैं, लेकिन जीवन का सबसे महान और सच्चा साथी पुस्तक होता है। उन्होंने कॉपीराइट जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डाला और छात्रों को लेखन और सृजन में ईमानदारी तथा बौद्धिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर कॉलेज की सहायक पुस्तकालय प्रभारी हीरा चातोम्बा ने पुस्तकालय और पुस्तकों की उपयोगिता पर विचार साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे पठन की आदत विकसित करें। कार्यक्रम में शिक्षक वक्ताओं के रूप में सहायक शिक्षक तन्मय मंडल, धनीराम महतो, प्रो. कुलजिंदर सिंह, डॉ मुकेश कुमार सिंह ने विश्व पुस्तक दिवस और कॉपीराइट विषय पर प्रेरणादायक वक्तव्य दिए।

कार्यक्रम में डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़े छात्राओं ने मंच पर अपने विचार प्रस्तुत किया, जिन्हें प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। छात्र-छात्राओं में रानू करवा, शीतल केराई, पायल बेहरा, मानवती कुंकल, पप्पून बेहरा, गोरवारी चातर, खुशबू पूर्ति आदि शामिल थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. पी एन महतो, डॉ मुकेश कुमार सिंह, साबिद हुसैन, संतोष कुमार पाठक, नरेश कुमार पान, हीरा चातोम्बा, सुमन चातोम्बा, भवानी कुमारी, प्रतिभा सोमकुंवर, शांति पूर्ति, मंजू लता सिंकू, राजकरण यादव, तन्मय मंडल, क्रांति प्रकाश आदि उपस्थित थे।

 27 total views,  27 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *