प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में बीते 2 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में कक्षा आठवीं की छात्रा श्रुति रानी ने भाषण प्रस्तुत किया।
विश्व एड्स दिवस पर जनवि तेनुघाट की कक्षा आठवीं की ही छात्रा नेहा ने उक्त विषय पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रस्तुत किया। कक्षा छठवीं की छात्रा दिव्या सिंह ने सुविचार व्यक्त करते हुए कहा कि एड्स के मरीजों की देखभाल हमारा कर्तव्य है। इससे बचाव हमारी जिम्मेदारी है।
यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के जीव विज्ञान के शिक्षक आर . के. शर्मा ने विद्यार्थियों को एड्स की बीमारी के कारणों और इससे बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी। विज्ञान शिक्षिका सोनालिका दास ने अपने वक्तव्य में एड्स से संबंधित वैज्ञानिक तथ्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता किया गया, जिसका आयोजन क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भुवनेश्वर से आई प्रशिक्षु शिक्षिकाओं ने किया। क्विज़ मास्टर की भूमिका अदिति अन्विता ने निभाई।
प्रतियोगिता में अरावली सदन प्रथम स्थान पर रहा, जिसके प्रतिभागी मानसी, अनामिका, गोलू तथा कुणाल थे। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विपिन कुमार ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
201 total views, 1 views today