रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 20 मार्च को सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में सदर अस्पताल बोकारो के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों से 90 शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यशाला में शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सिविल सर्जन ने मौखिक स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से अपील की कि वे अपने विद्यालय स्तर पर बच्चों और उनके माता-पिता को इस विषय में जागरूक करें। उन्होंने बताया कि 20 मार्च से अगले माह 20 अप्रैल तक विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस अभियान के रूप में मनाया जाएगा, जिसके तहत शिक्षकों को विशेष भूमिका निभानी होगी।
राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ निकेत चौधरी ने मौखिक कैंसर के लक्षणों की जानकारी दी और समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी। वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों को एक खुश मुंह एवं एक खुश दिमाग थीम पर शपथ दिलाई।
कार्यशाला के दौरान जिला परामर्शी मो. असलम ने तंबाकू, सुपारी और शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा की। जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार ने अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों, रैली और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की। इस अवसर पर डॉ सेलिना टूडू, कंचन, आरती सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
49 total views, 49 views today