किरीबुरू खदान प्रबंधन द्वारा एचआरडी सेंटर में कार्यशाला का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल की किरीबुरू खदान प्रबंधन द्वारा अग्नि थीम पर फायर सर्विस सप्ताह के तहत सीआईएसएफ के जवानों व सेलकर्मियों के साथ एचआरडी सेंटर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि किरीबुरू के सीजीएम कमलेश राय, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक राम सिंह, सहायक महाप्रबंधक एस यू मेद्दा, रथिन विश्वास, पीबी साहू, अजय शंकर मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम 14 से 20 अप्रैल तक भारत सरकार के मिनिस्टरी ऑफ होम अफेयर्स के निर्देशानुसार सेल समेत देश के तमाम प्रतिष्ठानों में आयोजित किया जा रहा है। फायर सर्विस सप्ताह हमारे बहादुर अग्निशमन जवानों की याद में मनाया जाता है।

ज्ञात हो कि 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई के डॉकयार्ड में आग लगने की घटना के दौरान आग बुझाने के क्रम में अग्निशमन विभाग के कई जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्हीं की याद में यह दिवस मनाया जाता है।

कार्यशाला में सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि आग कितना बड़ा नुकसान व आपदा लाता है, इसका आंकलन करना मुश्किल है। हम अपने इलेक्ट्रिकल उपकरणों व अन्य मशीनों का समय-समय पर मेंटेनेंस कर मशीनों को ठीक करते रहे। आग को रोकने हेतु एसओपी बनाकर काम करें।

पतझड़ में झडे़ पत्तों में आग नहीं लगाएं, बल्कि उन्हें व्यवस्थित करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के समय में आग लगने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इस मौसम में अधिक सावधान रहने की जरूरत है। आग बुझाने से संबंधित संसाधनों को सुरक्षित व आसानी से पहुंच वाले स्थान पर रखे, ताकि ऐसी परिस्थिति में तत्काल उसका इस्तेमाल कर आग बुझा सकें।

महाप्रबंधक राम सिंह ने कहा कि आग काफी भयावह और खतरनाक होती है। जिससे जान माल का भारी नुकसान उठाना पड़ता है। आग लगने का प्रकार अलग-अलग होता है। इसे बुझाने का तरीका भी भिन्न-भिन्न होता है। अगर जानकारी नहीं रही तो आग बुझाने के दौरान कर्मियों को नुकसान उठाना पड़ता है।

आग के तेजी से फैलने का खतरा बढ़ जाता है। आग लगने के दौरान एक बफर जोन बना लें, ताकि आग उससे आगे नहीं बढ़ सके। सीआईएसएफ के इन्स्पेक्टर यूके दास ने कहा कि हमारे जवानों को हमेशा विशेषज्ञों से आग की रोकथाम हेतु प्रशिक्षण दिया जाता रहा है।

सहायक महाप्रबंधक (सेफ्टी) एसयू मेद्दा ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हेतु फायर सेफ्टी को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सेल की चारों खदानों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। घर से लेकर तमाम स्थानों पर आग से बचाव हेतु तमाम प्रकार के सावधानी रखें।

इस दौरान महाप्रबंधक राम सिंह, सहायक महाप्रबंधक एस यू मेद्दा, रथिन विश्वास, पी बी साहू, सहायक प्रबंधक अजय शंकर मिश्रा, सी के विस्वाल, दिलीप झा, सुरेश पान, जगमोहन सामद सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।

 209 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *