प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी गांव के मंडल टोला में 21 दिसंबर को विराज इंटर प्राइजेज चलकरी के बैनर तले एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में क्षेत्रीय विक्री पदाधिकारी बोकारो अमित कुमार, तकनीकी पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद महतो ने कार्यशाला में उपस्थित तीन दर्जन से अधिक मेंशन मिस्त्री, सेंट्रिग मिस्त्री, ढलाई मिस्त्री सहित कई संवेदकों को एसीसी सीमेंट की गुणवत्ता एवं विशेषता के संबंध में जानकारियां दी। मौके पर विराज इंटर प्राइजेज चलकरी के संचालक विद्यासागर मंडल सहित नितेश मंडल, नमीश मंडल आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।
254 total views, 2 views today