विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर केबी कॉलेज में इसके दुष्प्रभाव विषय पर कार्यशाला

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 31 मई को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने की।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं सीसीएल कथारा क्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में जंतु शास्त्र सभागार में तंबाकू के दुष्प्रभाव विषय पर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस आमजनों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। जो इसके नुकसान को जानते हुए भी इसे इस्तेमाल करने से घबराते नहीं है। यह उनके लिए और भी नुकसानदेह है।

इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि नशा नाश का द्वार है। युवाओं को नशे की लत से बचाकर समाज को भी नशे की लत से बचाना है। इसके लिए उन्होंने स्वयं सेवक से जन जागरूकता चलाने की अपील की।

सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि तंबाकू पुरी तरह जहर है। इसका प्रयोग अंततः किसी को भी मौत की ओर ले जाती है। कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस आमजनों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में याद दिलाता है, जिसमें कई गंभीर बीमारियां शामिल हैं।

आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि दुनिया भर में अधिक मौतें तंबाकू सेवन से होती हैं। इसके दुष्प्रभावों की जानकारी से अवगत रहना सुरक्षा हेतु पहली शर्त है। कॉलेज कर्मी रविन्द्र कुमार दास ने कहा कि नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी हमें सुरक्षा प्रदान करती है।

कार्यशाला में प्राचार्य ने नशा मुक्त समाज निर्माण की शपथ भी दिलवाया। यहां हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें कॉलेज प्रबंधन समेत शिक्षक, कर्मियों, छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर कर नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर एनएसएस स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण के माध्यम से नशा मुक्त समाज निर्माण का संदेश दिया। साथ ही नशे के दुष्प्रभाव का संदेश दिया। सेल्फी प्वाइंट पर भी सेल्फी लेकर नशा मुक्त समाज निर्माण का संकल्प लिया गया।

कार्यशाला में पोस्टर बनाने वालों में युवांशी कुमारी, कुमकुम कुमारी, करीना कुमारी, तनीषा प्रवीण, सुमीत कुमार सिंह, सुप्रिया कुमारी, तनीषा कुमारी, रिया रॉय, आभा कुमारी, मोहिनी कुमारी, बिंदया गोस्वामी, शहजादी सगूफा, प्रियंका कुमारी, सुप्रिया कुमारी, स्लोगन में रिया बनर्जी, खुशबु कुमारी, मोहिनी कुमारी, प्रीति कुमारी, नीतू कुमारी, स्नेहा कुमारी, रश्मित कौर, सुप्रिया कुमारी, रिया रॉय, तनीषा कुमारी, भाषण प्रतियोगिता मे रिया बनर्जी, मिलन कुमार गुप्ता, शहजादी सगूफा, कुमकुम कुमारी, राजनंदिनी कुमारी, तनीषा प्रवीण शामिल थे।

बताया जाता है कि पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम सुप्रिया कुमारी, द्वितीय सुमीत कुमार सिंह तथा तृतीय स्थान पर युवांशी कुमारी रहे। स्लोगन प्रतियोगिता मे प्रथम मोहिनी कुमारी, द्वितीय तनीषा कुमारी तथा तृतीय स्थान पर रश्मित कौर एवं रिया बनर्जी रहे, जबकि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रिया बनर्जी, द्वितीय राजनंदिनी कुमारी तथा तृतीय स्थान पर कुमकुम कुमारी रहे। पोस्टर, स्लोगन और भाषण में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवम मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल टीम में सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रो. इंचार्ज गोपाल प्रजापति, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो एवं प्रो. संजय कुमार दास रहे। मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने किया। स्वयं सेवकों ने संकल्प लिया कि वह अपने साथ साथ अपने परिवार, अपने आस पास के रहिवासियों को भी जागरूक करेंगे।

जागरूकता कार्यशाला में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो. इंचार्ज गोपाल प्रजापति, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ वासुदेव प्रजापति, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास, विक्रम कुमार, विक्रम दास, मो. साजिद, रवि कुमार यादविंदु, दीपक कुमार राय, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव समेत कॉलेज परिवार एवं एनएसएस स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।

 347 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *