एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज में विश्व परिवार दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग, समाजशास्त्र विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में परिवार के महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता मे जंतु शास्त्र सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यशाला में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि विश्व परिवार दिवस का उद्देश्य परिवार के महत्व के बारे में समाज में जागरूकता फैलाना व पारिवारिक रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना होता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में परिवार का समूह निवास करता है। वर्तमान में यह श्रृंखला टूटने लगा है, इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रमों की महत्ता और बढ़ गयी है।
कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि परिवार वह बंधन है जो इंसान के हर मोड़ पर सहारा व् मुश्किल वक्त में साथ होता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार प्रणाली समाज की मुख्य धुरी है। इसे जोड़े रखने की आवश्यकता है।
विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि परिवार हमारी प्राथमिक पाठशाला है। परिवार से बड़ा कोई धन नहीं है। परिवार समाज की इकाई है और समाज राष्ट्र की। कहा कि राष्ट्र एक परिवार है। परिवार की एकता शक्ति का परिचायक है।
समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ भारती ने कहा कि दुनिया भर में परिवार दिवस इसलिए मनाया जाता है कि परिवारों को जोड़कर रखा जा सके। परिवार दिवस के माध्यम से वैश्विक एकता और सद्भाव के विचारों को बढ़ावा दिया जाता है।
कार्यशाला में डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास ने भी अपने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर एनएसएस के स्वयं सेवकों ने पोस्टर बनाकर परिवार दिवस का संदेश दिया। पोस्टर बनाने वालों में युवांशी कुमारी, तनीषा कुमारी, सुमीत कुमार सिंह, तस्लीम अख्तर शामिल थे।
कार्यशाला में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो. इंचार्ज गोपाल प्रजापति, मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रभाकर कुमार, समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ साजन भारती, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, प्रो. अमीत कुमार रवि, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, मो. साजिद, रवि कुमार यादविंदू, दीपक कुमार राय, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव समेत सभी विभागों के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
166 total views, 1 views today