एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में ललपनिया स्थित डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में 19 फरवरी को बाल अधिकार संरक्षण जागरुकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार डीएवी ललपनिया मे बाल अधिकार कार्यकर्ता सह केबी कॉलेज बेरमो के मनोवैज्ञानिक विभाग के व्याख्याता डॉ प्रभाकर कुमार द्वारा बच्चों संग विधालय प्रबंधन की उपस्थिति में बाल अधिकार संरक्षण जागरुकता विषय पर कार्यशाला में भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में टीटीपीएस ललपनिया के उप महाप्रबंधक अशोक प्रसाद, डीएवी ललपनिया के प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने बाल अधिकार कार्यकर्ता सह मनोवैज्ञानिक डॉ प्रभाकर को पुष्प गुच्छ तथा प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं डीजीएम ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यशाला में डीजीएम ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बाल अधिकार एवं कानून की जानकारी बच्चों के व्यक्तित्व विकास मे आगे जाकर सहायक तथा उपयोगी सिद्ध होगा। डॉ प्रभाकर ने बाल अधिकारों को परिभाषित करते हुए कहा कि सुरक्षित बचपन सुरक्षित राष्ट्र की संकल्पना है। बाल मुद्दों व बच्चों के कानून किशोर न्याय अधिनियम 2015 की अद्यतन जानकारी शिक्षकों को संवेदनशील बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों को हर हाल मे शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक दुर्व्यवहार, उपेक्षा आदि से मुक्त परिवेश देना है बच्चों के समग्र सर्वांगीण व्यक्तिव विकास में सहयोगी बनना है। विद्यालय के प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने कहा कि कॉरपोरल पनिशमेंट मॉनिटरिंग सेल का गठन जल्द कर दी जाएगी। शिकायत बॉक्स, बाल मित्र मानक के अनुरूप अहर्ताओं का पालन हमारे मार्गदर्शन में शत प्रतिशत किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि किसी बच्चे की कोई शिकायत है तो सबसे पहले मुझे इसकी सूचना दें। हर हाल मे बच्चों की शिकायत दूर की जानी है। पोक्सो कानून 2012, पॉक्सो एक्ट 2020 , बाल उत्पीड़न से जुड़ी कोई भी जानकारी बच्चों के हितधारकों तक उपल्ब्ध करवाया जायेगा, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। कार्यशाला मे प्रिंसिपल, उप महाप्रबंधक, सभी पुरूष महिला शिक्षक व बड़ी संख्या में बच्चों की उपस्थिति रही।
102 total views, 1 views today