चास में पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत कार्यशाला सह पंजीकरण शिविर का आयोजन

शिविर में 85 युवक/युवतियों द्वारा कराया गया ऑन-स्पॉट पंजीकरण

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय के समीप चास नगर निगम सभागार में 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम कार्यशाला सह पंजीकरण शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रशासक सह अपर नगर आयुक्त के निर्देशन में मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉरपोरेट अफेयर्स के नोडल ऑफिसर डॉ अभिषेक कुमार (अस्सिटेंट रजिस्टार कंपनी झारखंड असिस्टेंट ऑफिशल लिक्विडेटर हाई कोर्ट झारखंड) द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।

मौके पर योजना से लाभार्थियों को अवगत कराया गया तथा आने वाले दिनों के लिए यह योजना उनके भविष्य के लिए कैसे महत्वपूर्ण साबित हो सकती है इसकी रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में लगभग 150 युवक/युवतियों एवं उनके अभिभावकों ने सक्रिय भागीदारी दर्ज की।

इस अवसर पर मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के नोडल ऑफिसर डॉ अभिषेक द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने युवाओं को बताया कि इस योजना के माध्यम से वे कॉरपोरेट सेक्टर में इंटर्नशिप का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। साथ ही, लाभुकों का विभिन्न कंपनियों में आवेदन करवाया गया।
डॉ अभिषेक ने बताया कि यह योजना आने वाले दिनों में कैरियर का एक महत्वपूर्ण विकल्प साबित हो सकती है।

यह योजना लाभार्थियों को उनका कैरियर तथा उनके स्किल को डेवलप करने के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है।
दीन दयाल जन आजीविका मिशन के नगर मिशन प्रबंधकों यथा मधु कुमारी, प्रशांत कुमार, महेंद्र महतो तथा सुषमा बाला उरांव के द्वारा भी लाभार्थियों को योजना के प्रति प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 85 युवक/युवतियों द्वारा ऑन-स्पॉट पंजीकरण भी कराया गया।

उक्त कार्यक्रम में चास नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त जयपाल मुंडा सहित सभी पदाधिकारी, कर्मी एवं एनयूएलएम कोषांग से सीओ एवं सीआरपी ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

 45 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *