राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। केंद्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल में 11 सितंबर को विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य डॉ बीआर डे ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। तत्पश्चात् मुख्य व्याख्याता मोहम्मद असलम को विद्यालय के प्राचार्य ने पुष्प गुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत किया। विद्यालय के संगीत शिक्षक प्रभात कुमार व नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय बोकारो से पधारे प्रतिनिधि मोहम्मद असलम ने विद्यालय के विद्यार्थियों को नशा और विशेषकर तंबाकू से होने वाले नुक़सान के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नशा करने से विद्यार्थियों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। बच्चों को बुरी संगति से बचना चाहिए।
मुख्य अतिथि असलम ने बच्चो के लिए एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। जिसमें विजयी विद्यार्थियों को प्राचार्य से उपहार दिलवाकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ डे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी विद्यार्थी को नशा नहीं करना चाहिए।
नशा विद्यार्थी का जीवन बर्बाद कर देता है। नशे और तंबाकू से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी भी हो जाती है। उन्होंने शिक्षकों से भी आह्वान किया कि वह विद्यार्थियों को जागरूक करते रहें। साथ ही विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने आस-पास के रहिवासियों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करते रहें।
कार्यक्रम का संचालन सोनिया कर्ण ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन शशि रंजन तथा स्वागत गीत प्रभात कुमार ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में सभी ने एक दूसरे का आभार व्यक्त किया।
97 total views, 1 views today