विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Beef block) के हद साड़म बाजार (Sadam bazaar) में 23 नवंबर को आहुत बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 26 नवंबर को होने वाली देशव्यापी हड़ताल का निर्माण मजदूर (Strike Construction workers) समर्थन देंगे। बैठक मिस्त्री राजू रजक की अध्यक्षता में हुई। उपस्थित मजदूरों ने हड़ताल में अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही।
बैठक को संबोधित करते हुए एक्टू बोकारो जिला सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार श्रम कानूनों में संशोधन कर मजदूर वर्ग पर कुठाराघात हमला कर रही है। श्रम कानूनों के नाम पर मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत चार नए श्रम कोड लाने, राष्ट्रीय संपत्ति का निजी करण और किसान विरोधी कानून को लागू किए जाने के खिलाफ 26 नवंबर को देश के सभी ट्रेड यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल का आवाहन किया है। हड़ताल में बैंक कर्मी, कोयला मजदूर एवं पावर सेक्टर के ठेका मजदूर भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। जिला सचिव यादव ने कहा कि पूरी दुनिया समेत भारत भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है। कोरोना से लड़ने के नाम पर केंद्र सरकार ने मजदूरों का खून चूसने और मालिकों को मुनाफा कमाने की खुली छूट दे रखी है। श्रम विभाग कर्मकार कल्याण बोर्ड निर्माण मजदूरों को लाभ देने में भेदभाव कर रही है। इसका लाभ बड़े पैमाने पर वो उठा रहे हैं। जो मजदूर है ही नहीं। हमारी यूनियन इन सवालों को लेकर लड़ाई तेज करेगी। मौके पर मोहन प्रसाद ठाकुर, सुरेंद्र रजक, मनोहर राय, मोहन प्रसाद, नरेश ठाकुर, धीरज पासवान, पिंटू पासवान एवं दर्जनों निर्माण मजदूर उपस्थित थे।
345 total views, 1 views today