नौकरी के हकदार मजदूर लड़ रहे हैं हक की लड़ाई-मुमताज

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। स्वांग वाशरी में नौकरी के हकदार मजदूर हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। उक्त बातें आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन स्वांग शाखा सचिव मुमताज आलम ने 11 अक्टूबर को मिडिया से बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने बताया कि बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग वाशरी मे फर्जी नौकरी का खेल बीते कुछ वर्षों पुर्व हुआ था। उस मामले का लगभग भांडा फोड़ हो चुका है। जिसके विरुद्ध वास्तविक में नौकरी के अधिकार मजदूरों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

झाकोमयू शाखा सचिव मुमताज ने बताया कि किस तरह नौकरी के हकदार मजदूर आज भी अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और फर्जी वाड़ा कर नौकरी पाने वाले करगली वाशरी में दुसरे के नाम पर नौकरी कर वेतन के साथ सरकारी सुविधा उठा रहे हैं। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि एक कर्मी जिसका नाम बाबू राम उसके स्थान पर फर्जी तरीके से गोनियाटो निवासी हिरालाल साव का पुत्र बसंत नायक करगली वाशरी में नौकरी कर रहा है।

कहा कि यह उदहारण एक बानगी भर है। ऐसे दर्जनों इस फर्जी नौकरी पाने वालो में शामिल हैं, जो दुसरे के नाम को अपना बता कर उसके स्थान पर नौकरी हासिल की है। जिसमे पुरुष कर्मियों के साथ साथ महिला कर्मी भी शामिल है।

आलम ने कहा कि मजदूरों ने अभी हिम्मत नहीं हारी है। निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए पीड़ित मजदूरो के समुह ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसे पुरा विश्वास है कि वहां से उसे न्याय अवश्य मिलेगा।

आलम के अनुसार मामला भले पुराना हो मगर असली हकदार आज भी अपनी नौकरी पाने की बाट जोह रहे हैं। वहीं दुसरी तरफ फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने वाले खुद को सही हकदार बताने से बाज नहीं आ रहे हैं।

 

 359 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *