एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एएडीओसीएम अमलो परियोजना (AADOCM AMLO PROJECT)) के मजदूरो ने 14 अप्रैल को राष्ट्रीय ऑयोजना का उत्पादन ठप्प कर विरोध प्रदर्शन किया। मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि जबतक पेमेंट भुगतान नहीं होगा, उत्पादन कार्य बाधित रहेगा।
मजदूर प्रतिनिधियों ने कहा कि सीसीएल (CCL) में अप्रैल महीने के 14 तारीख गुजर जाने के बाद भी पेमेंट कब तक भुगतान होगा कोई सुध लेने वाला नहीं। मजदूरो के लिए पेमेंट भुगतान नहीं होने एवं काफी विलंब होने से सब्र का बांध टूट गया।
मजदूरो ने कहा कि जबतक पेमेंट भुगतान नहीं होगा उत्पादन कार्य बाधित रहेगा। मजदूरो का कहना था कि पेमेंट भुगतान के लिए अधिकारी जिम्मेदार है। फरवरी-मार्च में इन्कम टैक्स से परेशान रहे अब सीसीएल अप्रैल महीने में भी अब तक पेमेंट नही देने से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
अधिकारियों ने कहा कि सीसीएल मुख्यालय रांची से अब पेमेंट भुगतान की प्रक्रिया होगी। इसके लिए मुख्यालय में नये सिस्टम पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो अगले एक -दो दिन तक पेमेंट का भुगतान किया जा सकता है।
अधिकारियो ने कहा कि सीसीएल मुख्यालय रांची में नये सिस्टम का ट्रायल जारी है। अभी पेमेंट भुगतान के लिए कुछ मजदूर का एरर बताया जा रहा है। उम्मीद है जल्द ही पेमेंट भुगतान की समस्या का समाधान हो जायेगा। अधिकारियो के आश्वासन के बाद मजदूर काम पर वापस लौटे।
मजदूरो का कहना था कि अगर सिस्टम (System) में कोई गडबडी है या पेमेंट भुगतान में समय लग सकता है तो प्रत्येक मजदूरो को पहले एक-एक लाख रुपये एडवांस दे। मौके पर गिरजा शंकर पांडेय, शिवनंदन चौहान, जयराम सिंह, गणेश मल्लाह आदि उपस्थित थे।
156 total views, 1 views today