पीओ के साथ वार्ता के आश्वासन के बाद अर्धरात्रि काम पुनः शुरु
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी एनईपीएल (नूराबी ग्रुप) के कार्य को कार्यरत मजदूरों ने 11 मई की दोपहर ठप्प कर दिया। आंदोलनकारी मजदूरों तथा कंपनी के चेयरमैन के बीच तीखी नोकझोंक के बाद स्थिति और भयावह हो गया।
बाद में परियोजना पदाधिकारी के वार्ता के आश्वासन के बाद अर्धरात्रि बाद आउटसोर्सिंग कंपनी का काम पुनः शुरु किया जा सका। जानकारी देते हुए आउटसोर्सिंग कंपनी एनईपीएल के चेयरमैन रवि रंजन चौबे ने बताया कि वेतन भुगतान के अवसर पर कंपनी द्वारा 155 कार्यरत कामगारों ने गोलबंद होकर वेतन बढ़ोत्तरी तथा अन्य मांगो को लेकर अचानक वीटी सेंटर के समीप दोपहर दो बजे से देर रात्रि साढ़े ग्यारह बजे तक कार्य ठप्प कर दिया।
चेयरमैन चौबे ने जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार सहित क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार सहित सीसीएल के सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह व् बोकारो थर्मल थाना को स्थिति से अवगत कराया। चेयरमैन चौबे के अनुसार एनआईटी के तहत ही कार्य किया जायेगा और कंपनी को जितना कामगार की जरूरत होगी उतने मजदूर झारखंड सरकार के नियमानुसार 80 प्रतिशत स्थानीय विस्थापित व् बेरोजगारों को नियोजन दिया जायेगा। शेष को वे बाहर का रास्ता दिखाएंगे, अन्यथा वे काम बंद कर देंगे।
इस दौरान मजदूरों के समर्थन में आंदोलन में शामिल नेताओं ने चेयरमैन से वेतन बढ़ोत्तरी के साथ साथ पहचान पत्र निर्गत करने सहित खदान क्षेत्र में काम करने के दौरान सुरक्षा उपकरणो को उपलब्ध कराने की मांग की। दोनों पक्षों की हठधार्मिता के कारण नोकझोंक तनाव में परिवर्तित हो गया, जिसे उपस्थित बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव सहित थाना के अन्य अधिकारी व् पुलिस कर्मियों ने काबू किया। बाद में देर रात्रि परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार द्वारा 12 मई को परियोजना कार्यालय में वार्ता का आश्वासन आंदोलनकारियों को दिया गया।
इसके बाद आंदोलनकारी शांत हुए। उक्त बैठक 12 मई को परियोजना पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में दिन के ग्यारह बजे आयोजित किया गया है, जिसमें पीओ के अलावा बोकारो थर्मल थाना प्रभारी, मजदूर प्रतिनिधि शामिल रहने की बात कही गयी। मौके पर सीसीएल जारंगडीह परियोजना के आउटसोर्सिंग प्रभारी अंजनी कुमार सिंह के अलावा रैयत विस्थापित मोर्चा जारंगडीह शाखा अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, जियाउल अंसारी, शाने रजा, राजू परवेज, शाहिद अंसारी,आदि।
मंतोष सिंह, गौतम राम, ललित रजक, जियाउल अंसारी, मुन्ना खालिद, सब्बीर, फुरकानुल, बेलाल अंसारी, मुकेश मुंडा, वसीम अंसारी, आउटसोर्सिंग कंपनी के महाप्रबंधक बप्पी रॉय, सुनील कुमार, प्रिंस राज, दीपक पांडेय, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार पासवान, पीएसआई भगीरथ महतो, सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार, जारंगडीह कोलियरी सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय आदि उपस्थित थे।
63 total views, 63 views today