कथारा में द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति द्वारा समारोह आयोजित
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कामगारों को कार्य के दौरान सुरक्षा के प्रति लगातार जागरूक करते रहने की जरुरत है। श्रमिक साथी स्वयं तो स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें इसके साथ-साथ उन्हें अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने की जरुरत है। उक्त बातें 18 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक एम के पंजाबी (CCL Kathara General manager MK Punjabi) ने बतौर मुख्य अतिथि ऑफिसर्स क्लब कथारा में आयोजित द्विपक्षीय खान सुरक्षा समारोह में कही।
जीएम पंजाबी ने कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा समिति को क्षेत्र के विभिन्न खदानों में कार्यरत कामगारों में सुरक्षा के प्रति समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम करते रहने की जरुरत है। ताकि उन्हें संभावित दुर्घटना से समय रहते बचाया जा सके। इसके लिए उन्होंने योजना तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि सीटीओ नहीं मिलने के कारण बंद कथारा कोलियरी चालू करने के लिए प्रबंधन गंभीर है। आशा है अगले 15-20 दिनों के भीतर अच्छी खबर मिल जायेगी। ताकि कथारा क्षेत्र कथारा कोलियरी से कोयला उत्पादन कर अपने लक्ष्य को पुरा कर सके। जीएम ने क्षेत्र के तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों से स्वयं के साथ-साथ अपने परिवारजनो की समय समय पर स्वास्थ्य जांच कराते रहने की सलाह दी।
क्षेत्रीय प्रबंधक खनन सी.बी.तिवारी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से कथारा क्षेत्र शुन्य दुर्घटना को मेंटेन करता रहा है। यह अच्छी बात है। आशा है आगे भी शुन्य दुर्घटना की स्थिति बनी रहेगी। अध्यक्षता कर रहे यूनियन नेता श्यामबिहारी सिंह दिनकर ने कहा कि यूनियन और अधिकारी दोनों पक्ष मिलकर चलेंगे तो हर समस्या का हल संभव है। इस अवसर पर यूनियन नेता व् क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य रामेश्वर कुमार मंडल, बीके झा, राजकुमार मंडल, इम्तियाज खान, अनुप कुमार स्वाइं, बैरिस्टर सिंह, बालगोबिंद मंडल, बालेश्वर महतो, इनमोसा के बैजनाथ नायक जबकि प्रबंधन की ओर से जीएम, एसओएम के अलावा एसओपी भरतजी ठाकुर, एसओ सेफ्टी केके झा, एसओ उत्खनन एसपी सिन्हा, एसओ असैनिक आरके प्रधान, एसओ विद्युत एवं यांत्रिक युपी सिंह, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम, एसओ सर्वे कुमार राकेश चंद्र,एसओ एमएम एसएम सर्फूद्दीन, जारंगडीह पीओ संजीव कुमार, स्वांग-गोबिंदपुर पीओ परसुराम नायक, कथारा कोलियरी प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, गोबिंदपुर फेज-!! प्रबंधक कृष्ण मुरारी प्रसाद आदि ने सुरक्षा उपायो, मशीनों के रख रखाव, तथा सुरक्षा संबंधी मानको को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया। संचालन केके झा तथा धन्यवाद ज्ञापन कृष्णमुरारी ने किया। समारोह को सफल बनाने में वीटी सेंटर प्रभारी एसके गुप्ता, सहायक प्रबंधक जियोलोजिकल जयंत शाहा, सेफ्टी विभाग कर्मी जयप्रकाश शुक्ला, हरी प्रसाद आदि का अहम योगदान रहा।
417 total views, 1 views today