मजदूरों ने महागठबंधन को जिताने का लिया संकल्प-बी. के. चौधरी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। धनबाद लोक सभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थक कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष मे 22 मई को तीसरे दिन भी जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य बी. के. चौधरी के नेतृत्व मे नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा बीएसएल के धमन भट्टी, एसएमएस तथा सीसीएस मे आयोजित किया गया, जहां सैकड़ो इस्पातकर्मी एवं ठेकाकर्मी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए महामंत्री बी. के. चौधरी ने कहा कि लोक सभा चुनाव मे महागठबंधन की लहर चल रही है, क्योंकि आम जनमानस इन दस बर्षों मे समझ चूकी है कि मोदी सरकार जुमलेबाजी की सरकार सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की जनता यह भी समझ चुकी है कि अगर इस बार मोदी सरकार को तड़ी पार नही किया गया तो लोकतंत्र के साथ साथ संविधान भी खतरे मे आ जायगा।

क्योंकि इनके दर्जनो मंत्री एवं सांसदो ने संविधान को बदलने का वक्तव्य दे चूका है। उन्होंने कहा कि मंहगाई से लेकर बेरोजगारी दूर करने के इनके द्वारा किये गए सारे वादे आजतक हवा हवाई साबित हुआ है। बिरासत मे मिले कल कारखाने एवं सार्वजनिक संपत्ति एवं उपक्रमों को अपने निजी पूंजीपतियों को औने पौने दामो मे देने का सिलसिला जारी है, जिस कारण उन प्रतिष्ठानों में नौकरियां घटना रही है।

देश में बेरोजगारी बढ़ रहा है, क्योंकि जो काम दस मजदूर किया करता था उस काम को निजी कम्पनी डर दिखाकर पांच मजदूर से करा रहा है। जिसे न तो समान काम का समान वेतन मिलता है और न ही सुविधा।

चौधरी ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट का लगभग 75 प्रतिशत स्थायी काम को आउटसोर्सिंग कर दिया गया है, जिसे उचित मजदूरी भी नसीब नहीं है। उचित वेतन की मांग करने वाले मजदूरों को जब चाहे काम से बाहर निकाल दिया जाता है। इसलिए पूरे देश की तरह धनबाद लोक सभा मे भी महागठबंधन की हवा चल रही है। महागठबंधन प्रत्यासी अनुपमा सिंह को उन्होंने भारी मतो से जीत दिलाने की अपील की।

सभा को एसएमएस एवं सीसीएस मे संयुक्त महामंत्री एस. के. सिंह तथा धमन भट्टी मे युनियन नेता रमा रवानी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर आई अहमद, रौशन कुमार, लाल बाबू भारती, राजकुमार मोदी, संतोष गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार, ए. डब्लू ए. अन्सारी, विश्वजीत महंती, वी. के. साह, बालेश्वर राय, उपेन्द्र कुमार राम माँझी, लक्षण सिंह, श्रीराम गोप, हाबु गोप, प्रदीप गोप, बबलू चौधरी आदि उपस्थित थे।

 204 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *