बारूद फैक्ट्री गेट के समक्ष मजदूरों ने किया आन्दोलन

आश्वासन के बाद आन्दोलन स्थगित

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमियां स्थित आईएल (IAL) बारूद फैक्ट्री गेट के समक्ष 13 सितंबर को इंडियन एक्सप्लोसिव कर्मचारी संघ के बैनर तले मजदूरों ने जोरदार आन्दोलन किया।

नेतृत्व बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह तथा गोमियां के पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद कर रहे थे। प्रबंध के आश्वासन के बाद आन्दोलन को स्थगित करने की घोषणा कर दी गयी।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 13 सितंबर को फैक्ट्री गेट के समक्ष एक दिवसीय घेराव किया गया। इस घेराव कार्यक्रम में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह व गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में इंडियन एक्सप्लोसिव कर्मचारी संघ के मजदूरों ने अपने 16 सूत्री मांगों को लेकर फैक्ट्री का एक दिवसीय घेराव किया।

इस अवसर पर आयोजित महती सभा को संबोधित करते हुए बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि आईईपीएल कम्पनी में सिर्फ मजदूरों का दोहन शोषण किया जाता है। मजदूरों को बोनस देने के नाम पर कम्पनी हमेशा से ठगते आ रही है।

उन्होंने कहा कि इतना संवेदनशील कारखाना होने के बावजूद यहां किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नही है। पिछले कोरोना काल में यहां के 5 मजदूरों की मौत हो गई थी, बावजूद इसके प्रबंधन उनकी अब तक सुध नही ली है।

उन्होंने कहा कि फैक्ट्री बेबस मजदूरों के साथ और भी कई तरह के दोहन शोषण का कार्य कर रही है। यदि 16 सूत्री मांगों पर आज प्रबंधन सकारात्मक वार्ता नही करती है तो आगामी आठ अक्टूबर को फैक्ट्री में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दिया जायेगा।

सभा के पश्चात आईईपीएल कंपनी के प्रबंधक ने बेरमो विधायक से वार्ता की इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ। इस सभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गिरिजा शंकर पांडेय, बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिंह, राकोमसं सीसीएल उपाध्यक्ष अंजनी त्रिपाठी, सचिव अजय कुमार सिंह,आदि।

बोकारो जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा नीतू सिंह, उपाध्यक्षा पम्मी सिंह, नप अध्यक्ष राकेश सिंह, गोमियां प्रखंड कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडेय उर्फ टिल्लू पांडेय, कमलेश प्रसाद, महेंद्र विश्वकर्मा, विकास सिंह, सुबोध सिंह पवार, आबिद हुसैन, बिजय यादव, मुरारी सिंह, उपेन्द्रनाथ सिंह, रंजय कुमार सिंह, इस्लाम अंसारी, आशीष चक्रवर्ती, मदन मोहन महतो, राकेश नायक, बाबुचंद बेसरा, बिपीन कुमार, उर्मिला देवी सहित बड़ी संख्या में कामगार व् रहिवासी उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता गिरिजा शंकर पांडेय तथा संचालन प्रमोद सिंह ने किया।

जानकारी के अनुसार आन्दोलन से पूर्व 12-13 सितंबर की मध्य रात्रि आन्दोलनकारी व् अन्य प्रबंधन समर्थक कामगारों के बीच मारपीट की घटना में एक मजदूर घायल हो गया, जबकि तीन वाहनों के शीशा तोड़ दिया गया।

इसे लेकर सुरक्षा की दृष्टि से अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमियां कपिल कुमार, सीओ संदीप टोपनो, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी आशीष खाखा आईईएल थाना पुलिस बल के जवान तैनात थे।

 324 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *