राष्ट्रीय कोलयरी मजदूर संघ ढोरी एरिया की बैठक सम्पन्न
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (Labour Union) ढोरी एरिया (रेड्डी गुट) की बैठक बोकारो जिला के हद में ढोरी पांच नंबर धौड़ा स्थित राकोमसं के प्रधान कार्यालय में 7 अगस्त को आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता राकोमसं के सीसीएल रीजनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय तथा संचालन क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान ने की।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन को मजबूत बनाने तथा स्वतंत्रता दिवस बृहत रूप से मनाने पर चर्चा हुई। मौके पर रीजनल अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ असली गुट हमारा है। जिसके अध्यक्ष बेरमो विधायक अनूप सिंह है।
उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत आरसीएमएस सदस्यों की संख्या हमारे साथ है। बाकी 10 प्रतिशत संख्या दूसरे संघ के साथ है, जो फर्जी है। हमलोग का मेंबरशिप का रसीद कटता है। उन्होंने कहा कि फौजी खुद फौज से भागा हुआ है। यहां के मजदूर भी उसे भगाने का कार्य करेंगे।
शिवनंदन चौहान ने कहा कि आरसीएमएस से जुड़े मजदूर अनूप सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रहे है। जिस तरह से स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह काम किए। उन्ही के राह पर चलकर अनूप सिंह मजदूरों को साथ लेकर चल रहे है।
चौहान ने कहा कि ढोरी क्षेत्र में 90 प्रतिशत मजदूर आरसीएमएस के साथ है। दूसरे गुट के नेता फौजी के बारे में कहा कि खबर के अनुसार वो बलात्कार के केस में जेल भी जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ढोरी क्षेत्र के मजदूर किसी बलात्कारी पर विश्वास करने वाला नहीं है।
इस अवसर पर हरेंद्र कुमार सिंह, छेदी नोनिया, राजेश्वर सिंह, प्रदीप सिंह, मुरारी प्रसाद सिंह, गणेश मल्लाह, निमाई चंद्र मंडल, जयराम सिंह, बैंजनाथ सिंह, पवन कुमार, उत्तम सिंह, जे पी पाठक, मनोज ठाकुर, जितेंद्र चापिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
259 total views, 1 views today