एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्टील ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) बोकारो के एमआरडी कार्यालय में 25 अप्रैल को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार प्लांट के एमआरडी और एसएमएस वन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक राजीव धवन ने दर्जनो मजदरों को शत प्रतिशत हक अधिकार दिलाने मे अहम भूमिका निभाया। फलस्वरूप मजदूरों द्वारा मुख्य महाप्रबंधक धमन के सेवानिवृत होने के एक सप्ताह पहले उन्हें उनके कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया गया।
मौके पर जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी. के. चौधरी, संयुक्त महामंत्री एवं विभागीय नेता एन. के. सिंह, संयुक्त महामंत्री एस. के. सिंह, विभागीय नेता आई. अहमद, बालेश्वर राय, ए. सेनापति, एच. एल. कुम्हार, एन. एन. रजवार, एम. अंसारी, मनोज सिंह, एस. एस. पांडेय, भगवान यादव सहित दर्जनों विभागीय ठेका कर्मी उपस्थित थे।
47 total views, 4 views today