प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। जेबीकेएसएस/जेएमकेएल सुप्रीमो एवं गिरिडीह प्रत्याशी जयराम कुमार महतो एक मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन के दिन शामिल होने को लेकर 28 अप्रैल को देर रात पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के बांधधार स्थित आवासीय कार्यालय में अंगवाली के कार्यकर्ताओं द्वारा एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में नए सदस्यों को बड़ी संख्या में शामिल किए जाने पर बल दिया गया। साथ हीं जयराम के नामांकन तिथि को गिरिडीह प्रत्याशी के साथ चलने वालों में शिव कुमार चटर्जी, जुगल रजवार, परमेश्वर महतो, मनोज राज, भोला राज, पवन रजवार, पिताम्बर कपरदार, साकेत रजवार, संतोष कपरदार, सुरेश रविदास, राहुल रविदास, आदि।
धनेशर कपरदार, मनोज रजवार (धोना), बिगन साव, राजेन्द्र महतो, राजेन्द्र साव, मुकेश घासी, जयेश करमाली, संतोष रजवार (लिट्टी चोखा), नकुल महतो, राजेन्द्र रविदास, कपिल रविदास, मो. जब्बार अंसारी, अमित वर्मन, रॉकी करमाली आदि के नाम शामिल है।
214 total views, 1 views today