कार्य के दौरान मजदूर की तबियत बिगड़ी, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

मृतक के पुत्र को तत्काल प्रबंधन ने सौंपा नियुक्ति पत्र

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग गोबिंदपुर परियोजना में कार्यरत इपीएच मजदूर की अचानक तबियत बगड़ने के बाद सहयोगियों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने जांचोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। श्रमिक प्रतिनिधियों के दबाब में प्रबंधन ने तत्काल मृतक के आश्रित पुत्र को नियुक्ति पत्र सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार स्वांग गोविंदपुर फेस टू परियोजना में कार्यरत 49 वर्षीय शिखर नोनिया का 18 सितंबर को उत्खनन विभाग में कार्य करने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गया। जिसे इलाज के लिए सहकर्मियों की मदद से सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया।

अस्पताल के चिकित्सक डॉ निशा टोप्पो ने जांच कर शिखर नोनिया को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर अस्पताल परिसर में पहुंचे मृतक कि धर्मपत्नी व् अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। सूचना के बाद अस्पताल पहुंचकर श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि एवं प्रबंधन के अधिकारी शोक संवेदना प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

श्रमिक प्रतिनिधियों एवं प्रबंधन के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद मृतक के इकलौते पुत्र रवि कुमार को प्रबंधन द्वारा औपबंधित नियुक्ति पत्र देने पर सहमति बन गई। इसके बाद मृतक नोनिया के पुत्र को नियुक्ति पत्र दिया गया।

बताया जाता है कि घटना की सूचना पाकर बोकारो थर्मल पुलिस कथारा अस्पताल पहुंचकर परिजनों से आवश्यक पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार शिखर नोनिया के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद जिला के हद में चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के मकोली स्थित उनके परिजनों के घर लाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार की जाएगी।

इधर अस्पताल परिसर में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी डीके गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, कथारा कोलियरी के उप कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, एमटी कार्मिक आलोक कुमार, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, आदि।

श्रमिक प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह, अंजनी त्रिपाठी, अजय कुमार सिंह, उत्तम कुमार, रामेश्वर कुमार मंडल सहित स्वांग दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य सैफ अली, युवा कांग्रेसी बिजय यादव आदि कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 222 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *