आक्रोशितो ने किया मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल के दरियापुर बेला रेल चक्का फैक्ट्री में बीते एक जनवरी को काम करने के दौरान संतन कुमार नामक एक मजदूर की मशीन में हाथ कट गया। इस घटना को लेकर 2 जनवरी को आक्रोशितो द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर फैक्ट्री के गेट पर प्रदर्शन किया गया।
उधर जानकारी के अनुसार उक्त जख्मी मजदूर को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ इस घटना से आक्रोशित जख्मी मजदूर के परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर 2 जनवरी की सुबह फैक्ट्री के गेट को जाम कर हंगामा किया गया।
बताया जाता है कि घायल मजदूर दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल रहिवासी है तथा वह फैक्ट्री में अनुबंध पर काम कर रहा था। जख्मी युवक दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल जानपर रहिवासी गौतम राय का पुत्र है।
हंगामा कर रहे ग्रामीण जख्मी मजदूर को स्थायी नौकरी एवं उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। लगभग 4 घंटे से प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को रेलवे पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के अंदर जांच कर जख्मी को रेलवे के श्रम मजदूर नियम के तहत मुआवजा दिया जाएगा, इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी शांत हुए। वहीं घायल मजदूर युवक का इलाज पटना एम्स में चल रहा है।
40 total views, 1 views today