राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी बोकारो थर्मल जीएमडी 8 के दो मंजिला आवास की सीढ़ी का छत अचानक गिर जाने से आवास में रहने वाले कामगारों के बीच अफरा तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार कामगारों के रहने के लिए बनाए गए उक्त दो मंजिला आवास का निर्माण लगभग तीस वर्ष पूर्व की गयी थी।
मरम्मती के अभाव में यह बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर व् असुरक्षित हो गई है। बिल्डिग में रहने वाले कामगारों ने बताया कि इस बिल्डिंग के छत एवं लिंटर का प्लास्टर आए दिन गिरता रहता है, जिससे कामगार व परिजन भयभीत है।
बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलने के बाद असैनिक विभाग के अधिकारियो ने 5 मार्च को जर्जर बिल्डिग का निरीक्षण कर जल्द मरम्मत करवाने का आश्वासन कामगारों को दिया। बावजूद इसके डीवीसी आवासों में रहनेवाले कामगार अब भी भयभीत है।
154 total views, 1 views today