प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बकाया वेतन के भुगतान करने की मांग को लेकर कॉलोनी मेंटेनस व सफाई के कार्य में लगे सप्लाई मजदूरों ने 8 अप्रैल को डीविसी असैनिक विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
इस दौरान असैनिक विभाग के अधीक्षण अभियंता सह उप महाप्रबंधक बी. गोस्वामी के साथ मजदूर प्रतिनिधियों की वार्ता हुई। जिसमे डीवीसी मुख्यालय कोलकाता के सदस्य सचिव जॉन मथाई से दूरभाष से बात कर आंदोलन कर रहे मजदूरों के समस्याओं से उन्हे अवगत कराते हुए बकाया वेतन का जल्द भुगतान करने की मांग किया गया।
जिसके बाद डीवीसी अधिकारियो ने आगामी 13 अप्रैल तक बकाया वेतन का भुगतान करने का आश्वासन मजदूरों को दिया। बकाया वेतन का भुगतान करने का आश्वासन अधिकारियों द्वारा मिलने के बाद सभी मजदूर आंदोलन समाप्त कर काम पर वापस चले गये।
इस अवसर पर मजदूरों का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता भरत यादव ने कहा कि आंदोलन कर रहे सभी सप्लाई मजदूर डीवीसी के असैनिक विभाग अंतर्गत आवासीय कालोनियों की साफ सफाई एवं मरम्मती के कार्य में ठिकेदार के आधीन लगे है। यादव ने कहा कि तय समय पर अगर तमाम सप्लाई मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो पुनः आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर दर्जनों मजदूर उपस्थित थे।
124 total views, 1 views today