प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। खतियानी आंदोलनकारी व् जेबीकेएसएस अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो का जन्मदिन बोकारो जिला के हद में जेबीकेएसएस अंगवाली शाखा द्वारा 27 दिसंबर को मनाया गया। इस अवसर पर जेबीकेएसएस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर टाइगर जयराम का जन्मदिन मनाया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित विवाह मंडप में जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो का जन्मदिन जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत मनाया गया। आमंत्रित प्रतिनिधि बतौर पार्टी के कमलेश महतो, विजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश, रोमा निगम, लक्ष्मी कुमारी आदि मंचासिन थे। संचालन पवन रजवार ने किया।
इस अवसर पर सामूहिक रूप से केक काटकर तथा गुब्बारा फोड़कर पार्टी सुप्रीमो का जन्मदिन मनाया गया।आमंत्रित मंचासीन अतिथियों ने टाईगर जयराम की नीतियों के संबंध में तथा पूरे राज्य में शोषित, पीड़ित जनता को कैसे निजात दिलाएंगे इससे संबंधित जानकारी दी।
मौके पर उपरोक्त के अलावा शाखा अध्यक्ष शिवकुमार चटर्जी सहित जुगल रजवार, परमेश्वर महतो, भोला राज, धनेश्वर कपरदार, रॉकी कमार, राहुल रविदास, रमेश नायक, विक्रम नायक, राहुल शर्मा, धाना रजवार, झुंझकों के रूपलाल रजवार, कौशल रजवार, जीतू रजवार व् सौ से अधिक आसपास के ग्रामीण हलकों की महिला, पुरुष, युवक, युवती रहिवासी शामिल थे।
182 total views, 1 views today