एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया के कामगारों को 85 हजार रुपये बोनस दिलाने के लिए आरसीएमयू एसडीओसीएम शाखा अघ्यक्ष मुरारी सिंह और सचिव रवि शंकर ठाकुर ने जेबीसीसीआई सदस्यो के साथ इंटक नेता सह बेरमो विधायक को बधाई दी।
इस अवसर पर श्रमिक नेताओं ने कहा कि कोल इंडिया के 2.22 लाख कर्मचारियों को 85,000 रुपये बोनस मिलेगा जो पिछले साल से 8,500 रुपये ज्यादा है। कहा गया कि पिछले वर्ष कर्मियों को 76,500 रुपये का बोनस मिला था। कहा गया कि बोनस का भुगतान 21 अक्टूबर या उससे पहले किया जाएगा। इस बोनस से कोल इंडिया के करीब 217,429 कर्मियों को फायदा मिलेगा।
नेताओं द्वारा मांग की गयी कि कोल इंडिया में कार्यरत ठेका कर्मियों को भी बोनस एक्ट के तहत राशि दी जाए। जबलपुर हाईकोर्ट ने कोयला वेतन समझौता-11 पर अंतरिम आदेश देते हुए भुगतान को हरी झंडी दे दी है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्रीय प्रबंधन से सेन्ट्रल कॉलोनी मे नियमित पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की, ताकि रहिवासियों को नियमित रूप से पानी मिल सके। इस अवसर पर मोहम्मद कलीमुद्दीन, मुरारी सिंह, बैजनाथ सिंह आदि श्रमिक नेतागण उपस्थित थे।
106 total views, 1 views today