एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला के हद में मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के मार्गो मुंडा प्रखंड स्थित पिपरा में 13 जुलाई को नेशनल पीपुल्स पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अब्दुल लतीफ अंसारी ने की। समारोह में नेशनल पीपुल्स पार्टी के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष मानिकचंद महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे आप नेता अब्दुल लतीफ अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी छोड़कर नेशनल पीपुल्स पार्टी का दामन थाम लिया। साथ हीं आने वाले विधानसभा चुनाव में मधुपुर से विधानसभा प्रत्याशी के रूप में जोरदार तैयारी के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा की। प्रदेश उपाध्यक्ष मानिकचंद महतो ने कहा कि पार्टी हर तरह से चुनाव जीताने में प्रत्याशी के लिए तत्पर कर रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अबू अख्तर, मोहम्मद रिजवान, कैलाश यादव, शंकर मंडल, अफजल हुसैन, शकील अख्तर, अजमल हुसैन, विनोद तुरी, अंजू महाराज, आसमा खातून, फिरोज बेबी, सुनीता देवी, ममता देवी, सपना देवी, शबाना खातून आदि सैकड़ो आप कार्यकर्ताओं ने नेशनल पीपुल्स पार्टी का दामन थामा।
140 total views, 1 views today