एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) तथा जेएलकेएम फुसरो नगर की बैठक 25 जुलाई को बोकारो जिला के हद में ढोरी बस्ती वार्ड क्रमांक-18 में की गयी। अध्यक्षता व संचालन जेएलकेएम फुसरो नगर अध्यक्ष निर्मल महतो ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप से जेबीकेएसएस केंद्रीय संगठन मंत्री सह पूर्व गिरीडीह लोकसभा प्रभारी कमलेश महतो शामिल हुए। बैठक में नवनियुक्त केंद्रीय एवं जिला पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
उक्त बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अथिति कमलेश महतो ने कहा कि पूरे राज्य में जेएलकेएम पार्टी तीसरा मोर्चा के रूप में जनता के लिए विकल्प के तौर पर उभरी है। उन्होंने कहा कि फुसरो नगर में बूथ समिति को मजबूत करे कार्यकर्ता और बेरमो विधानसाभा में अपने प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा भेजे।
तभी हमारे नेता जयराम महतो को मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज फुसरो तथा आसपास के रहिवासी सीसीएल को अपना जमीन देकर विस्थापन का दंश झेल रहे है। वे रोजगार के लिए दर दर भटक रहे है। जबकि यहां के विधायक अपने सगे संबंधियों को रोजगार दिला रहे है।
कहा कि पूरे बेरमो में विधायक के इशारे पर कोयला चोरी हो रही है। उनके सगे संबंधी गैर कानूनी तरीके से माइंस चला रहे है। यहां के विधायक अपने रिश्तेदारों के गलत तरीके से कर रहे खनन का विरोध नहीं करते है, जबकि अपने आप को राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन का नेता कहते है।
महतो ने कहा कि यहां के विधायक किसी भी योजना के लिए सीसीएल से एनओसी लेने का काम भी नहीं करते है, जबकि एक गरीब अपने ही जमीन पर आवास योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसे एनओसी के नाम पर लाभ से वंचित किया जाता है। आने वाले चुनाव में जनता इसका मुहतोड़ जवाब देगी। बैठक में फुसरो नगर समिति के सभी मोर्चा का विस्तार और बूथ समिति को मजबूत करने पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव कुणाल कुमार, जिला महामंत्री मो. हाशिम अंसारी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, नगर उपाध्यक्ष लक्षमण सिंह, विकास कुमार, चितरंजन कुमार, मुकेश रविदास, खतियानी मोहन महतो, चंद्रदेव महतो, राजेश महतो, नरेश कुमार गंझु, भुनेश्वर कुमार गंझू, राजेश महतो, उमाशंकर महतो, विक्की गंझू, सोनू कुमार, पिंटू कुमार, बिनोद रविदास, सुखदेव रविदास, किशोर कुमार, शिवचरण महतो आदि उपस्थित थे।
102 total views, 1 views today