पानी टंकी निर्माण के नाम पर सिर्फ ठीकेदारी
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरीडीह प्रखंड के खुंटरी पंचायत स्थित केंन्दुआडीह मौजा में दस पंचायत के रहिवासियों के लिए ग्रामीण जलापूर्ति योजना चालू किया गया था। जलापूर्ति योजना पहले ठीकेदार द्वारा संचालित किया जा रहा था। इसके बाद इसकी आपूर्ति की जिम्मेवारी लाभुक समिति को दी गई।
बताया जाता है कि समिति द्वारा कुछ दिनों तक किसी तरह जलापूर्ति की जातीं रही। इधर महिनों से ग्रामीण जलापूर्ति योजना पूरी तरह से ठप्प है। ठीकेदार – लाभुक समिति के बीच अच्छे संबंध नहीं रहने के कारण जलापूर्ति नहीं किये जाने से क्षेत्र के ग्रामीण रहिवासी बूंद-बूंद पानी के लिए त्रस्त हो कर परेशान हैं।
इसकी जानकारी विभाग के अधिकारी और उपायुक्त को होने के बावजूद भी ग्रामीण जलापूर्ति योजना संचालन का साकारात्मक पहल नहीं किया जा रहा है। ज्ञात हो कि, इस योजना के अंतर्गत दस पंचायत के रहिवासियों को लाभ पहुंचाया जाता है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने शीघ्र जलापूर्ति योजना को संचालन करने की मांग जिला पेयजलापूर्ति विभाग से की है।
73 total views, 1 views today