एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। महिला अधिकार कार्यकर्ता बंदना सिंह ने 30 अक्टूबर को समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के हद में मोहनपुर रोड स्थित मवेशी अस्पताल के समीप रामेश्वरी कंप्लेक्स में प्रोपराइटर मो. अबू तोराब, मानवाधिकार कार्यकर्ता मो. सगीर, आंदोलनकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ आप्टिकल वर्ल्ड नामक चश्मे की दुकान का फीता काटकर विधिवत उद्धघाटन किया।
मौके पर उन्होंने उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि अबू तोराब मात्र दुकान का ऑनर ही नहीं, बल्कि चश्मे में पावर डालने के प्रशिक्षित कारीगर है। इससे पूर्व भी कई जगह कार्य करने का अनुभव इन्हें प्राप्त है। इसलिए बेहतर के साथ-साथ सस्ते चश्में भी जिलेवासी को यहाँ से उपलब्ध होगा।
मौके पर उक्त मार्केट का मालिक शंभु गुप्ता सहित मनोज शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, मनोज सिंह, मो. हारून, प्रवीणा खातुन, नासरीन खातुन, मो. तनवीर, पंकज कुमार, अमरनाथ साह, मो. लाल, सुनील कुमार समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद थे
264 total views, 1 views today