एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को 93 बैच मिलन मंच के द्वारा बोकारो के सिटी सेंटर में महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित महिला सम्मान कार्यक्रम में 93 बैच के दशवी बोर्ड परीक्षा पास विद्यार्थियों द्वारा अपने पुराने दिनों को याद किया गया। यहां सभी 93 बैच के साथियों ने केक काटकर खुशियों का इजहार किया तथा स्कूली जीवन को याद किया।
आयोजित कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य रूप से संजय कुमार प्रजापति, अश्विनी सहाय, कौशिक कुमार, उत्पल सिंह, संजीव चटर्जी, अजीत झा, विजय राज, रवि कुमार, शक्ति दयानंद, अनिल वर्मा एवं वीरेंद्र कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजित कार्यक्रम में 93 बैच के महिला साथियों जिसमें आभा कुमारी, ममता गोस्वामी, अनुराधा पाठक, रीना शर्मा आदि को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
90 total views, 90 views today