जेएसएलपीएस डीपीएम के मार्ग दर्शन में छह समूहों की 15 दीदीओं ने कार्य को दिया अंजाम
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में चास प्रखंड के रीतुडीह संकुल अंर्तगत हैसाबातु पूर्वी आजीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा बड़े पैमाने पर फैंसी राखी का निर्माण किया जा रहा है।
झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) और आरसेटी द्वारा इन्हें प्रशिक्षण दिया गया था। हाल ही में उक्त महिला समूहों को कॉस्ट्यूम ज्वेलरी का प्रशिक्षण दिया गया था, जिसका महिलाएं फैंसी राखी निर्माण में भी उपयोग कर रही है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस अनिता केरकेटा ने महिला समूह के दीदीओं को रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए राखी निर्माण का सुझाव दिया था। जिसके बाद महिला समूहों की दीदीओं ने उत्साह के साथ राखी निर्माण में जुट गई।
एक अगस्त से काम शुरू करते हुए महिला समूह के दीदीओं ने बीते 7 अगस्त तक आठ हजार फैंसी राखी का निर्माण किया। राखी निर्माण में कुल छह समूहों की 15 दीदीयों ने हिस्सा लिया। इससे इन महिलाओं ने राखी से लगभग 28 हजार रुपए का मुनाफा कमाया।
समूह की महिला दीदीओं ने आगे भी आजीविका से संबंधित कार्यों को करने में रूचि लेने की बात कहीं। कहा कि अगले वर्ष पहले से यह कार्य कर चास प्रखंड व अन्य प्रखंडों में भी राखी की आपूर्ति करेंगी।
239 total views, 1 views today