समर्थ और सिमरन दो चौंकाने वाली हस्तियां
मुश्ताक खान/मुंबई। महिला दिवस (Women’s Day) पर शिक्षा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शाहूनगर पुलिस द्वारा किया गया। इस मौके पर बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ के मुद्दे पर शाहूनगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र कांबले ने जोर दिया।
धारावी, माहिम पूर्व के जस्मीन मिल रोड पर स्थित डायमंड वेंकट हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित महज 18 महीना 15 दिनों की समर्थ अर्जुन सकरौला और महिला प्रीमियर लीग (WPL) का हिस्सा बनीं सिमरन जाहिद शेख भी मौजूद थीं।
गौरतलब है कि शाहूनगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र कांबले ने युवा पीढ़ी को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ -साथ नागरिकों के बीच भाईचारे और सद्भावना बनाए रखने की वकालत की।
बताया जाता है कि माहिम पूर्व के जस्मीन मिल रोड पर स्थित डायमंड वेंकट हॉल में आयोजित महिला दिवस को और यादगार बनाने के शाहूनगर पुलिस स्टेशन की पुलिस उप निरीक्षक अस्मिता थोर्वे ने अपने चंद शब्दों में बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ के मुद्दे पर समर्थ अर्जुन सकरौला और सिमरन जाहिद शेख का मिसाल दिया, जोकि अपने आप में चौंकाने वाला है।
इस अवसर पर डॉ. कौसर अंसारी (एमडी होमियोपैथ), शाहीन सरगुरु (पूर्व बैंक मैनेजर), महालक्ष्मी अर्जुन सकरौला, और फ़क़रुल इस्लाम शेख के आलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। इस अवसर पर स्थानीय शिक्षित महिलाओं ने अपनी निजी कहानियों को साझा किया और बताया कि कैसे महिलाओं को शिक्षित करने से भारत को आकार देने में मदद मिलेगी। वहीं पुलिस स्टेशन की निर्भया दस्ते ने महिलाओं को शिक्षा और अधिकारों के साथ सशक्त बनाने का आग्रह किया।
290 total views, 1 views today