महिला आयोग महिलाओं के लिए मायके जैसा-अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग

बिहार में देश के सबसे अधिक महिला पुलिस और महिला स्वयं सहायता समूह-रहाटकर

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित जिला समाहरणालय सभा कक्ष में 27 मार्च को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय महिला आयोग-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने महिलाओं की परिवेदनाएं सुनी और उपस्थित पदाधिकारियों को त्वरित राहत देने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर महिला आयोग अध्यक्ष रहाटकर ने कहा कि आयोग महिलाओं के लिए मायके जैसा है। महिलाएं जिस तरह से अपने मायके में जाकर अपनी पीड़ा खुलकर बता सकती हैं, ऐसे ही आयोग में भी अपनी बात बेहिचक रखें, ताकि उसके समाधान की दिशा में सार्थक प्रयास किया जा सके। महिला आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में महिला पुलिस की सबसे ज्यादा संख्या बिहार में है।

साथ हीं महिलाओं के लिए सबसे अधिक स्वयं सहायता समूह भी बिहार में ही है। यह बहुत संतोष की बात है। उन्होंने जन सुनवाई के दौरान पूर्व से लंबित 31 मामलों के साथ ही 25 नए मामलों की सुनवाई की। लगभग साढ़े तीन घंटे तक चली इस सुनवाई में अध्यक्षा रहाटकर ने पूरी संवेदनशीलता के साथ एक-एक मामले में महिलाओं की पीड़ा को सुना।

उन्होंने जिले में विकसित सुदृढ़ शिकायत निवारण तंत्र के बारे में भी बताया। राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि पूरे साल भर में पूरे देश से आयोग के पास करीब एक लाख शिकायत पत्र आते हैं। अधिकांश महिलाओं के लिए दिल्ली आना संभव नहीं। इसलिए आयोग ही उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इसी योजना के तहत आज हाजीपुर में जन सुनवाई की गई।

उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग की अनोखी पहल तेरे मेरे सपने के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक प्री मैरिटल काउंसलिंग सेंटर है। यह केंद्र युवाओं को विवाह पूर्व संवाद, अपेक्षाओं और पारिवारिक मूल्यों को समझने में मार्गदर्शन करेगा, ताकि भविष्य में होने वाली उनकी शादी के बाद जीवन बेहतर और समन्वयकारी हो सके। उन्होंने बताया कि देश के 11 राज्यों में 23 ऐसे केंद्र खुल चुके हैं। इस वर्ष पूरे देश के 100 जिलों में यह केंद्र खोलने का लक्ष्य है।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ आयोग के सीनियर को-ऑर्डिनेटर एम. लीलावती, लीगल एक्सपर्ट ख्याति यादव, लीगल काउंसलर निधि आर्य भी मौजूद रही तथा जन सुनवाई में जिलाधिकारी यशपाल मीणा के साथ जिले के सभी वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

 167 total views,  5 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *