कोरोना से बचाव को लेकर महिला जागरूकता शिविर का आयोजन

पीड़ित मानवता की सेवा ही माले का लक्ष्य-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कोरोना महामारी में बेतहाशा बृद्धि एवं सरकार द्वारा हाथ खड़े किये जाने, आक्सीजन, दवा, पीपीई कीट, बेहतर ईलाज आदि के अभाव से उत्पन्न परेशानी को देखते हुए भाकपा माले (Bhakpa Male) कार्यकर्ताओं द्वारा दलित- गरीबों की बस्ती में लगातार जागरूकता शिविर लगाकर ग्रामीणों खासकर महिलाओं को सतर्कता बरतने के साथ ही घरेलू उपचार बताने का सिलसिला जारी है।
इसी अभियान के तहत 23 अप्रैल को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर वार्ड-10 में सुखदेव शर्मा के दरबाजे पर ब्रहमदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं राजदेव प्रसाद सिंह के संचालन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुनीता देवी, सुबली देवी, हेमलता देवी, सरिता देवी, कृष्णा देवी, पुनम देवी, राजकुमारी देवी, शंकर सिंह, दिनेश सिंह, धीरेन्द्र शर्मा आदि मौके पर उपस्थित थे।
बतौर प्रशिक्षण भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सह जिला समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कोरोना के लक्षण, वचाव के तरीके एवं उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए भीड़ में जाने से बचने, मास्क लगाने, हाथ साबुन से धोने, सेनेटाईजर का इस्तेमाल करने, गुरीच, दालचीनी, लांग, अदरक का चाय पीने, सुबह- शाम गर्म पानी का सेवन करने, गर्म पानी का भाप लेने, सोने के वक्त रात्री में गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पीने, नाक में एक- एक बूंद सरसों तेल डालने समेत कोरोना से बचाव के अन्य उपचार को अमल में लाने एवं इसका प्रचार- प्रसार करने की अपील उपस्थित श्रोताओं से की।

 213 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *