सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा के रामनगर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में नवरात्र के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को महिलाओं ने मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना।
इस दौरान सुबह 9 बजे नवरात्रि की उपवास में रहकर महिलाओं ने पूरे विधि विधान के साथ मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना कर पुजारी मलय पानीग्रही से नवरात्रि का कथा श्रवण किया। पुजारी ने कहा कि नवरात्रि का प्रमुख महत्व यह है कि इस अवसर पर मां दुर्गा की पूजा की जाती है, जो हिन्दू धर्म में शक्ति की प्रतीक हैं। नौ दिनों तक विभिन्न रूपों में माता रानी की पूजा की जाती है।
उनके दिव्य आराधना के माध्यम से शक्ति की प्राप्ति का अवसर प्राप्त होता है। मौके पर गोविन्द पाठक, गौतम पाठक, राजकुमार झा, पाठक राहुल, नरेश दास, निर्मल जीत सिंह व अन्य को पूजोत्सव की व्यवस्था में देखा गया।
इस अवसर पर समाजसेवी गोविन्द पाठक ने बताया कि इस बार का पंडाल भी पिछले वर्ष की तुलना में भव्य एवं आकर्षण होगा। साथ ही गुवा के रहिवासियों के बीच यह पंडाल यादगार छवि बनाने में सफल रहेगा। पूजा के अंत में महा आरती की गई तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद और चरणामृत वितरण किया गया। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थे।
163 total views, 1 views today