ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमियां प्रखंड के साड़म स्थित जीवन ज्योति जन कल्याण केंद्र प्रांगण में 6 नवंबर को सिलाई मशीन वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
यहां ओएनजीसी, सीबीएम बोकारो के सामाजिक दायित्व निर्वाहन के तहत एकीकृत आधारित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 25 प्रशिक्षित महिलाओं और युवतियों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। वितरण गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो एवं ओएनजीसी के जीएम रामा राव ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ महतो (MLA Dr Mahto) ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत और स्वावलंबी बनाने की दिशा में जीवन ज्योति जन कल्याण केंद्र का यह सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त महिलायें स्वरोजगार से जुड़ सकेगी।
उन्होंने कहा कि नि:शुल्क सिलाई मशीन मिलने से महिलाये आत्मनिर्भर होगी और आर्थिक रूप से सशक्त होगी। उन्होंने महिलाओं से कहा कि आपने जो सिलाई का प्रशिक्षण लिया है उसका भरपूर लाभ ले, जो आगे चलकर आपके लिए मील का पत्थर साबित होगा।
विधायक ने कहा कि कोई भी इल्म हासिल करना बुरी बात नही है। महिलाओं ने जो सिलाई का इल्म हासिल किया है यही इल्म बुरे दिनों में कारगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है।
हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान अहम हो गया है। एक शिक्षित महिला अपने पूरे परिवार का भरण पोषण के साथ ही अच्छे तरीके से सभी कार्य संचालन करती है। अगर एक महिला शिक्षित हो जाए तो उसकी अगली पीढ़ी भी शिक्षित व रोजगारोन्मुख हो जाती हैं।
मौके पर संस्था के सूरज कुमार यादव, होसिर के पूर्व मुखिया घनश्याम राम, समाजसेवी जयप्रकाश तिवारी, मोहन नायक, योगेंद्र केवट, सोहित प्रसाद, विनय साव, संदीप मिर्धा, लक्ष्मी नायक, सुमन देवी, रेणुका देवी, आयशा परवीन, अंजली कुमारी, आमना खातून आदि मौजूद थे।
507 total views, 1 views today