राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। अयोध्या से आये अक्षत के साथ 3 जनवरी को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर डी पंचायत के सैकड़ो महिलाओं ने कलश के साथ बोकारो थर्मल का भ्रमण किया।
इस अवसर पर अक्षत कलश यात्रा के साथ सभी मंदिरों का भ्रमण कर महिलाओं का कलश यात्रा जीएम कॉलोनी स्थित वैष्णो मंदिर पहुँचा एवं अक्षत कलश को यहां रखा गया। इस दौरान अक्षत कलश का पूजा अर्चना भी मंदिर के पुजारियों द्वारा किया गया।
महिलाओं का अक्षत कलश यात्रा गोविंदपुर डी पंचायत के तिरौदस मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद सुरु हुआ जो बोकारों थर्मल रेलवे स्टेशन चौक, रेलवे गेट, केंद्रीय मार्केट, झारखंड चौक सहित राधा कृष्ण मंदिर, हनुमान मंदिर, शीतला मंदिर आदि मंदिरों व चौक चौराहों का भी भ्रमण किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम, जय हनुमान आदि नारो से गूंज उठा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं अक्षत वितरण अभियान के बेरमो प्रखंड प्रमुख दीपक वर्मा ने बताया कि अयोध्या से आये अक्षत को वैष्णो देवी मंदिर में रखा गया है, जहाँ से गोविंदपुर डी पंचायत के पूरे पंचायत क्षेत्र में अक्षत वितरण कार्यक्रम किया जाएगा।
मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अक्षत वितरण अभियान के बेरमो प्रखंड प्रमुख दीपक वर्मा, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख डॉ विद्युत विश्वास, बोकारो थर्मल मंडल प्रमुख आनंद, राजीव सिंह, भारतीय जनता पार्टी से प्राण गोपाल सेन, आर एस पांडेय, काशीनाथ, राम पुष्पा, रागनी भदाणी, वनवास आशा देवी, पुष्पा देवी, आशा देवी, सुधा शर्मा, मंजू सिंह, रेखा देवी, बबली देवी, संगीता चौधरी, यमुना चौधरी, नेहा बरनवाल, ललिता देवी, पुष्पा शर्मा, मनीष शर्मा, ज्योति बरनवाल, धनु देवी, यशोदा देवी सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।
190 total views, 1 views today