विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan Block) के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत में हर घर तिरंगा को लेकर महिलाओं ने जगह जगह पद यात्रा की। नेतृत्व उक्त पंचायत की पंचायत समिति सदस्या सुशीला देवी ने की।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा का नारा देते हुए 5 अगस्त को पलिहारी गुरुडीह पंचायत में दर्जनों महिलाओं ने पुराना सिनेमा हॉल (Old Cinema Hall) से लेकर दुर्गा मंदिर होते हुए पोस्ट ऑफिस मोड़ से पुनः पुराना सिनेमा हॉल तक पद यात्रा जुलूस के शक्ल में रहिवासियों को जागरूक करने का काम किया। ताकि लोग अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाएं और 76वे. आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाये।
नेतृत्व कर रही पलिहारी गुरुडीह पंचायत की पंसस सुशीला देवी ने कहा कि इस आजादी के मौके पर महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगी और अपने अपने घरों में तिरंगा लगायेगी।
समाजसेवी शीला रानी ने कहा कि हम महिलाएं अपने गांव समाज में तिरंगे को लेकर जागरूकता के लिए सभी हाथों में तिरंगा लेकर पैदल पद यात्रा भारत माता की जयकारों के नारों के साथ किये।
290 total views, 1 views today