प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बीते 11 मई को बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के कॉपरेटिव सोसाइटी स्थित प्लॉट नंबर 192ए में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मकान मालिक कलिका राय की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतक अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा है और चेहरा किसी भारी व भोथरे वस्तु से कुचला गया है।
पुलिस ने मृतक के पुत्र विनय कुमार सिंह की शिकायत पर थाना में 12 मई को कांड क्रमांक 92/25 के तहत धारा 103(1) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
बोकारो के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। जांच में फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मृतक के मकान में रह रही महिला किरायेदार रूणा देवी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि मकान मालिक उसे बार-बार परेशान करता था और छेड़छाड़ करता था। घटना वाली रात मृतक ने उसे मछली देने के बहाने बुलाया और जब उसने विरोध किया तो किचन से लोढ़ा उठाकर सिर और चेहरे पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बताया गया कि राय की हत्या के बाद आरोपी ने मकान में ताला लगाकर चाभी बाहर फेंक दी। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोढ़ा, खून से सनी नाईटी, मोबाइल फोन और घर की चाभी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के पति नवल ठाकुर, दुंदी बाजार, अंसार साइकिल दुकान के पास गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला की गिरफ्तारी और छापेमारी में थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, संजय कुमार, महती बोयपाय, शैलेन्द्र पासवान, निरज सेठ, रीता पासवान सहित कई आरक्षी शामिल रहे।
30 total views, 30 views today