सेल कमिटी से वार्ता के बाद बनी सहमति
एस. पी. सक्सेना बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा कोल वाशरी में स्लरी लोकल सेल में भागीदारी सुनिश्चित किए जाने की मांग को लेकर विस्थापित महिला मोर्चा बेरमो अनुमंडल की अध्यक्षा महिला नेत्री कांति सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने 25 फरवरी की सुबह सीपीपी के समीप चेक पोस्ट के पास ट्रकों को रोक दिया।
जिसके कारण ट्रको की लंबी कतार लग गयी। सूचना पाकर पहुंचे कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह (OP In charge Prince Kumar Singh) ने महिलाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी महिलाएं सेल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किए जाने की मांग पर अड़ी रही।
जिसके कारण लगभग चार घंटा सड़क जाम की स्थिति बनी रही। बाद में जिला परिसद सदस्य एवं कथारा वाशरी सेल कमेटी के गुल शरीफ, प्रदीप यादव, मथुरा सिंह यादव, मोहन यादव, लालचंद साव आदि के साथ वार्ता किया गया।
वार्ता में महिला नेत्री कांति सिंह ने दो गाड़ी प्रतिदिन लोडिंग अधिकार देने की मांग की, परंतु सेल कमेटी द्वारा एक गाड़ी दिए जाने की बात कही गयी। बाद में दो गाड़ी दिए जाने की सहमति के बाद सेल को पुनः चालू कर दिया गया।
इस संबंध में महिला नेत्री कांति सिंह ने कहा कि वर्तमान में दो गाड़ियों की मांग कर रहे थे। बावजूद इसके सेल कमिटी एक गाड़ी देने पर अड़ी रही। उन्होंने कहा कि सेल बंद करना उनका उद्देश्य नहीं है। स्लरी सेल बंद होने से यहां के सैकड़ों विस्थापित बेरोजगार हो जाएंगे। उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।
लिहाजा उन्होंने अपनी मांग को मजबूती के साथ सेल कमिटी के समक्ष रखा। जिस पर कथारा ओपी प्रभारी की उपस्थिति में सेल कमिटी के साथ सहमति बनी। उन्होंने कहा कि आगामी 28 फरवरी के बाद जब तक महिलाओं की कम से कम तीन गाड़ी प्रतिदिन भागीदारी सुनिश्चित नहीं की जाती है तब तक सेल को चालू नहीं होने दिया जाएगा।
इस अवसर पर आंदोलनकारियों में कांति सिंह के अलावा शांति देवी, सनीचरी देवी, महेश दास, सुभद्रा देवी, विद्या देवी, गीता देवी, लक्ष्मी देवी, कुंती देवी, पुतुल देवी, बिलिया देवी, रीना देवी, सुमन देवी, कुसुम देवी, मीना देवी, पवन कुमार, राजेश कुमार, प्रकाश कुमार, रितिक कुमार, अजय कुमार सहित कई दर्जनों शामिल थे।
576 total views, 1 views today