एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र की सुरक्षा टीम तथा बोकारो थर्मल पुलिस द्वारा बीते 10 सितंबर की दोपहर अवैध कोयला जब्त करने गई टीम को स्थानीय महिलाओं का कोपभाजन बनना पड़ा। जिसके कारण सुरक्षा टीम मात्र तीन टन कोयला जब्त कर वापस लौट गयी।
जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान, सहायक अवर निरीक्षक अनूप नारायण सिंह, कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, जारंगडीह के सुरक्षा प्रभारी मनोज सुंडी सदल बल बोड़िया बस्ती मैगजीन के समीप अवैध रूप से रखे गए कोयला बरामद करने को लेकर गई।
टीम द्वारा लगभग 3 टन कोयला ट्रक में पेलोडर तथा मजदूरों के सहारे उठाव भी कर लिया गया। इस बीच स्थानीय दर्जनों महिलाओं ने आकर कोयला उठाव का विरोध करने लगी। जिसके कारण टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
इस संबंध में महाप्रबंधक कार्यालय सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान ने कहा कि उपस्थित महिलाओं के विरोध के कारण वहां ले जाए गए पांच सीसीएल कर्मी कोयला लोड करने से साफ इंकार करते हुए वहां से वापस लौट गये। जिसके कारण टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
जारंगडीह के सुरक्षा प्रभारी मनोज सुंडी ने बताया कि उनके साथ बोकारो थर्मल थाना प्रभारी व सहायक अवर निरीक्षक भी कोयला जब्ती के लिए गए थे, जिसे महिलाओं की भीड़ के विरोध के कारण वहां से भागना पड़ा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान टीम द्वारा लगभग 3 टन कोयला जब्त कर जारंगडीह परियोजना के हवाले कर दिया गया, जबकि क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी चंदन कुमार छापामारी के दौरान क्षेत्र से बाहर रहने की बात कह अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।
251 total views, 1 views today