एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा स्थित न्यू सी टाइप ऑफिसर कॉलोनी की महिलाएं 23 फरवरी को महाप्रबंधक कार्यालय बिजली के संकट को लेकर पहुंच कर हो हल्ला की।
इसके बाद तीन महिलाएं जीएम कार्यालय कक्ष (GM Office Room) पहुंचकर उनसे भेंट करने की गुहार लगाई। तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा महिलाओं को कहा गया कि अभी इमरजेंसी मीटिंग चल रही है। इसलिए आप शाम में आकर भेंट करें।
जानकारी के अनुसार बिजली संकट झेल रही महिलाएं क्षेत्रीय विद्युत विभाग कार्यालय पहुंची जहां ताला लटका पाया। इसके बाद सिक्योरिटी द्वारा उन्हें बाहर कर दिया गया, जहां गेट पर आकर बिजली संकट को लेकर महिलाओ ने नारेबाजी की।
इसलिए संबंध में महिलाओं ने बताया कि विगत तीन-चार माह से बिजली संकट की मार हम लोग झेल रहे हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। साथ ही साथ कॉलोनी में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। मौके पर सरिता देवी, सुनीता देवी, राजमणि देवी, गायत्री देवी, प्रिया देवी, नीलू देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थे।
317 total views, 1 views today