प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल क्षेत्र के अधिकारी क्लब सोनपुर में 20 मार्च को महिला कल्याण संगठन सोनपुर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में 32 महिला रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सोनपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिला कल्याण संगठन सोनपुर की अध्यक्षा मंजू सूद द्वारा 32 महिला रेल कर्मचारियों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन की अन्य सदस्याएं भी उपस्थित थी।
129 total views, 1 views today