राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा पश्चिम बंगाल के मैथन में आयोजित 41वां आल वैली बैडमिंटन प्रतियोगिता में बिटीपीएस की महिला खिलाडियों ने सील्ड जीत कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। खिलाड़ियों को 26 अगस्त को बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी अस्पताल में सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार महिला एवं पुरुष कर्मचारियों के लिए अलग अलग आयोजित उक्त बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुवात बीते 22 अगस्त को किया गया था, जिसका समापन 24 अगस्त को सील्ड व सर्टिफिकेट वितरण के साथ किया गया।
महिला वर्ग के लिए आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल जमशेदपुर एवं बिटीपिएस टीम के बीच खेला गया, जिसमें बोकारो थर्मल अस्पताल में पदस्थापित हेड क्लर्क आरती रानी व् संचार विभाग में कार्यरत निशा कुमारी की जोड़ी उप विजेता रही। जिन्हे सील्ड तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
बताया जाता है कि बोकारो थर्मल लौटने पर दोनो महिला खिलाड़ियों का स्वागत अस्पताल परिसर में 26 अगस्त को समारोह आयोजित कर किया गया। दोनो खिलाड़ियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। महिला खिलाड़ी आरती रानी ने बताया कि मैथन में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने बोकारो थर्मल से कुल पांच महिला पुरुष खिलाड़ी गए थे।
इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में डीवीसी के बोकारो थर्मल सहित चंद्रपुरा, रगुनाथपुर, मिजिया, पंचेत, दुर्गापुर, अंडाल आदि कुल 47 महिला पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस अवसर पर बोकारो थर्मल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी सह उप महाप्रबंधक (स्वास्थ्य) डॉ एस के झा, डॉ संजय कुमार, डॉ राघव, डॉ संजीव, स्वास्थ्य निरीक्षक कृष्ण कुमार, भैरव महतो, नर्स रोज मैरी, संजीता कुमारी, सुप्रिया कुमारी आदि अस्पताल कर्मचारी उपस्थित थे।
87 total views, 2 views today