प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के काली मंदिर चौक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र सेविका के विरुद्ध पोषक क्षेत्र की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने सेविका के विरुद्ध बीडीओ को शिकायत पत्र प्रेषित किया है।
जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी पंचायत के घासी टोला की सेविका संजू देवी के विरुद्ध पोषक क्षेत्र की चार दर्जन महिलाओं ने हस्ताक्षर युक्त एवं मुखिया द्वारा अग्रसारित आवेदन बीडीओ पेटरवार के कार्यालय में 25 अक्तूबर को जमा किया है। आवेदन में पोषक क्षेत्र की महिलाओं ने उक्त सेविका के विरुद्ध आरोप लगाया है कि बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र सहित वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि प्रपत्रों में हस्ताक्षर के लिए उनसे पैसे की मांग की जाती है।
पैसा नहीं देने पर उन्हें डांटकर भगा देती है। पत्र में सेविका द्वारा बच्चों के साथ सही व्यवहार नहीं किए जाने का भी उल्लेख किया गया है। रहिवासी आकिया ईफत, दुलाली देवी, छुटिया, डहरी, रुक्मिणी, उर्मिला, नीमा, रोसो बाला, बबीता, गीता आदि टोले की महिलाओं ने जगत प्रहरी संवाददाता के समक्ष भी अपना दुखड़ा सुनाया है।
बताया जाता है कि बीडीओ को दिए आवेदन की प्रति उपायुक्त बोकारो एवं बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुख्यालय तेनुघाट को भी प्रेषित किया गया है। इस संबंध में संबंधित सेविका द्वारा उनपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए दुर्भावना से ग्रसित बताया गया है।
232 total views, 1 views today